तीन मई को धूमधाम से मनाई जाएगी परशुराम जयंती – कार्यक्रम की तैयारियांे को लेकर की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी

 

फतेहपुर। भगवान परशुराम की जयंती समारोह को भव्य रूप प्रदान किए जाने को लेकर गुरूवार को ब्राम्हण चेतना मंच की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बताया गया कि तीन मई को जयंती कार्यक्रम भव्य समारोह के बीच मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
शहर के कलक्टरगंज स्थित कमल किशोर तिवारी के हाता में राजेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। आपसी विचार-विमर्श करके उपनयन संस्कार हेतु शिवाकांत दीक्षित व आदित्य शुक्ला, भंडारे की व्यवस्था पप्पू तिवारी, रामू शुक्ला, शोभा यात्रा की जिम्मेदारी अजय अवस्थी, मनोज त्रिवेदी, विनय तिवारी, संतोष तिवारी को सौंपी गई। बैठक में बताया गया कि भगवान परशुराम की भूमिका में राम बाबू द्विवेदी मयंक का उद्बोधन एवं आशीर्वाद भी होगा। शोभा यात्रा प्रातः 8.30 बजे से कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर कलक्टरगंज से वर्मा चौराहा, पटेलनगर चौराहा, शादीपुर, हरिहरगंज से कार्य स्थल वापस आएगी। बैठक में अजय अवस्थी, पप्पू तिवारी, मनोज त्रिवेदी, विनय तिवारी, रामू शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, आदित्य शुक्ला, बीके शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, धर्मेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.