फतेहपुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विकास खंड ऐरायां की सभी ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्रवार को ऐरायां विकास खंड में ब्लाक प्रमुख ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में शुद्ध जल के बाबत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की। बीडीओ व प्रमुख ने बताया कि ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, जल जांच, सोशल मैपिंग, फिल्म प्रोजेक्टर, आंगनबाड़ी, विद्यालय में आर्ट प्रतियोगिता, कोर कमेटी का गठन कार्यक्रम चलाया जाएगा। राज्य प्रशिक्षक योगेश पांडेय ने विस्तार रूप से कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी, परवेज आलम, सौरभ सिंह, आलोक सिंह, अनिल सिंह, शुभम तिवारी के अलावा कई ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।