हिंदुस्तान से प्यारा कोई मुल्क नहीं: शरीफ परवाज

खागा/फतेहपुर। हाल ही में अपने कुछ बयानों से सुर्खियों में आए मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज ने कहा है कि वे अपनी कला से दुनिया घूम चुके हैं लेकिन हिंदुस्तान से प्यारा कोई मुल्क नहीं है। उनके दिल में हिंदुस्तानियत कूट-कूट कर भरी है। उनका सौभाग्य है कि वे हिंदुस्तान की पवित्र धरती में पैदा हुए और आज जितना मुसलमान उन्हें प्यार करते हैं। उससे कहीं ज्यादा हिंदू सम्मान देते हैं। यह बात मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज ने एक बातचीत में कही।
वे ऐतिहासिक उर्स मुबारक मंगरेमऊ में गायन करने आए थे। श्री परवाज ने कहा कि वे अकेले ऐसे कव्वाल हैं जिन्होंने हिंदू देवी देवताओं के सम्मान में गायन कर पूरे मुल्क में भाईचारे और मिली-जुली तहजीब की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि कलाकार किसी एक धर्म, जाति में सिमट कर नहीं रहता। उसका दिल बहुत विशाल और सोच बहुत बड़ी हो जाती है और वहीं सच्चा कलाकार भी है जिसकी सोच बड़ी हो और विचार उत्तम हों। जेल जाने के सवाल पर मशहूर एवं मकबूल कव्वाल शरीफ परवाज ने कहा कि उनसे कोई गलती जरूर हुई होगी। वैसे कलाकार किसी के लिए कभी बुरी नीयत या बुरी भावना नहीं रखता। वे पूरे मुल्क से माफी मांगते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.