तापी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, बच्चों की मौत से पूरे इलाके में शोक छा गया है।

 

सूरत में वियर कम कोजवे के पास खेल रहे तीन बच्चे शुक्रवार को अचानक पानी आने से नदी में बह गए थे। दो लड़कों के शव कल, वहीं, बच्ची का शव आज सुबह मिला। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान नदी में पानी का बहाव बहुत कम था। अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और तीनों बच्चे पानी में डूब गए।

स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की पर बचा नहीं पाए। स्थानीय तैराकों ने एक बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरे बच्चे को शव को खोज निकाला। अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है। फायर ब्रिगेड की टीम तलाश कर रही है। वाकया कोजवे के पास बसे इकबाल नगर झोपड़पट्‌टी का है। कुछ बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे। शुक्रवार को दोपहर करीबन 1:00 बजे अचानक नदी में तेज पानी आ गया। पानी देखकर बच्चे नदी में नहाने चले गए और डूब गए।

नदी में डूबे करम अली और शहादत चाचा-भतीजे थे, जबकि सानिया उनकी रिश्तेदार है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल में भेज दिया। फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक सानिया की तलाश में जुटी रही। आज सुबह फिर से तलाश की गई और उसका शव मौके से करीब आधे किमी दूर मिला। मौके पर मौजूद शमशेर मोहम्मद अली पठान ने बताया कि दोस्त ने फोन पर बच्चों के डूबने के बारे में बताया था। मुझे तैरना आता है। मैं तुरंत नदी की ओर भागा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

शमशेर ने बताया कि नदी के किनारे एक नल में 24 घंटे पानी आता है। बच्चे गर्मी के मौसम में यहां नहाते हैं। शुक्रवार को दोपहर में तीनों बच्चे नहा रहे थे, तभी अचानक तापी नदी में पानी बढ़ गया। तापी का पानी नल के आसपास तक आ गया था। पानी का बहाव तेज था, जिससे बच्चे बह गए। बच्चों की मौत से पूरे इलाके में शोक छा गया है।

बच्चों के नाम
सानिया (14)
करम अली (10)
शहादत अली (7)

Leave A Reply

Your email address will not be published.