न्यूज़ वाणी
रोजा इंसान को दयावान और ईमानदार बनाता है- मौलाना इरफान चिश्ती
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा– मस्जिद शाह महमूद (गिलहरी का पुल) इटावा मे तरावीह मे कुरान मुकम्मल हुआ इस मौके पर मस्जिद के इमाम मौलाना इरफान चिश्ती ने कहा अपने गुनाहों से तौबा करना रमज़ान मे रोज़े रखकर गरीबों भूखे, प्यासों, की तकलीफ को महसूस करना उसकी सहायता करना इसी प्रकार रोज़ा जहाँ हक्मे खुदाबंदी है वहीं रोज़ा अनेक मामलों मे लाभदायक भी है रोज़ा जीवन मे अनुशासन लाता है इंसाफ और गरीब परवरी सिखाता है पेट जब भरा हुआ होता है तो दूसरों की भूख का अहसास नहीं होता
इस मौके पर कारी मारिफ रज़ा, हाफ़िज कफील चिश्ती हाफ़िज फैजान, हाफ़िज आसिफ रज़ा, मस्जिद कमेटी के जाकिर हुसैन राईन, अब्दुल जब्बार, कामरान खान, हसन राईन, तारिक कमर राईन इमरान राईन, शमीम खान, शमशाद खान ,अब्दुल मन्नान राईन आदि मौजूद रहे।