पुलिस के पास नहीं इन सवालों के जवाब, अंदर नहीं थे सीसीटीवी या फुटेज हो गई गायब

 नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब में परचेज मैनेजर बृजेश राय की पीटकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक अभी भी फरार है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात बिल के विवाद में बृजेश की हत्या कर दी गई थी। पूरे घटनाक्रम में नौ आरोपी शामिल थे। सात आरोपी बुधवार को ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में सफेद शर्ट और काली पेंट में दिख रहे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक अज्ञात आरोपी की पहचान की गई जिसे शनिवार को पुलिस ने सेक्टर-104 की रेड लाइट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान खोड़ा कॉलोनी स्थित वंदना एंक्लेव निवासी रोहित तंवर के रूप में हुई। मॉल में सुरक्षाकर्मी रोहित ने भी साथियों के साथ मिलकर बृजेश पर लात-घूंसे बरसाए थे। मामले में छतरपुर दिल्ली निवासी जयवीर शर्मा अभी फरार है।

सीसीटीवी या फुटेज हो गई गायब अंदर नहीं थे 
हत्याकांड के अहम गवाह उस समय मौके पर मौजूद दोस्त, पब के कर्मचारियों के अलावा सीसीटीवी फुटेज को ही माना जा रहा है, लेकिन पुलिस की माने तो पब के अंदर की कोई फुटेज हाथ नहीं लगी है। अंदर सीसीटीवी नहीं लगे थे या फिर फुटेज को गायब कर दिया गया, फिलहाल इस सवाल का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि विवाद पब के अंदर से शुरू हुआ था जो बाहर गैलरी तक पहुंच गया था। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। वारदात से पहले पब के अंदर क्या हुआ, इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच के लिए डीवीआर से लेकर पब के रजिस्टर और कंप्यूटर तक कब्जे में लिए गए हैं।पुलिस ने मॉल और पब प्रबंधन के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन दहशत फैलाने वाली वारदात को लेकर दोनों को जांच के दायरे में लाया जाएगा। बृजेश को जब बेरहमी से पीटा जा रहा था तो मॉल और पब प्रबंधन की तरफ से क्या कदम उठाया गया। वारदात के बाद घायल बृजेश को अस्पताल भी उसके दोस्तों ने पहुंचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.