न्यूज़ वाणी
यूपी के एक करोड़ छात्रों को मुफत टैबलेट स्मार्टफोन बाटें जा चुके – सरिता भदौरिया
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट बांटने की योजना के तहत आज नुमाइस पंडाल में महाविद्यालयों के छात्रों को 3157 छा़त्रो को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने वितरित किये
आपको बताते चलें कि इटावा प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ की युवाओं को समर्पित महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु नुमाइश पण्डाल इटावा में अभयवीर स्मृति पी० जी० कॉलेज, ठाकुर राजेश सिंह महाविद्यालय, सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, कमाण्डर अर्जुन सिंह महाविधालय आर० एस० डिग्री कॉलेज श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय, बलराम सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को संयुक्त रूप से टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पुनःसत्ता में लौटने के बाद छात्रों से किये गए वादों को पूरा करने की योजना में करीब एक लाख छात्रों मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण के तहत आज नुमाइस पंडाल में महाविद्यालयों के छात्रों को 3157 छा़त्रो को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने वितरित किए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने वितरण समारोह को सम्वोधित करते हुये कहाकि युवाओं की मदद के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के बीच स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की योजना को तेज कर दिया है येे स्मार्टफोन और टेबलेट छात्रों को रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी हासिल करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेंगे.इसके अलावा, इन दोनों को पीएम मुद्रा, स्टार्टअप, स्टैंडअप, पीएम युवा स्वरोजगार, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है और प्रतिस्पर्धी के लिए मुफ्त कोचिंग का लाभ दिया जा रहा है. अब तक यूपी के छात्रों को करोड़ों टैबलेट-स्मार्टफोन बाटें जा चुके हैं।उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार चुनावों में किये गए वादों को पूरा करने में डटी हुई है।सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की भी व्यवस्था कर रही है और छात्रों को इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर रिपुदमन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा अभयवीर स्मृति पी० जी० कॉलेज के प्रबन्धक आशीष सिंह भदौरिया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य गोपाल मोहन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत वडपुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत ंमंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित जितेन्द्र भदौरिया राम शरण गुप्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता अजय भदौरिया एमपी सिंह तोमर किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक सिंह चैहान व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप हरीशंकर चतुर्वेदी श्याम चैधरी नगर मत्रंी चन्दन पोरवाल आषीश मिश्रा अंकित सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।