ईद को एक दिन शेष, ग्राहकों से भरे बाजार – सेंवई-सूतफेनी के अलावा चूड़ी मार्केट रहा गुलजार

फतेहपुर। मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार ईद को अब सिर्फ एक दिन ही शेष रह गया है। पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों मंे ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते बाजार में पैर रखने की जगह कम पड़ गई। ईद पर परोसे जाने वाले व्यंजनों सेंवई-सूतफेनी के अलावा मेवों की जमकर खरीददारी की। उधर महिलाएं चूड़ी व अपने अन्य श्रृंगार की वस्तुओं की खरीददारी के लिए देर रात तक आवाजाही बनाए रहीं। भारी भीड़ के मद्देनजर चौक चौराहे, चूड़ी वाली गली व चौगलिया तिराहे पर भारी पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया है। इनमें महिला आरक्षी भी शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा ने शहर कोतवाल सतेन्द्र सिंह के अलावा पुलिस बल के साथ बााजार का भ्रमण किया। चौक चौराहे से चूड़ी वाली गली तक चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। बताते चलें कि रविवार को 29 वां रोजा रहा। ईद का पर्व मंगलवार को पड़ने की संभावनाएं हैं। त्योहार में 36 घंटे शेष रह जाने की उम्मीद के आधार पर रेडीमेड कपड़ों, जूता, चप्पल की दुकानों के अलावा महिलाओं की चूड़ी की दुकानों पर भारी भीड़ देर रात तक उमड़ती रही। महिलाएं जहां रेडीमेड के कपड़ों में टीवी सीरियल वाले कपड़ों की तलाश करते रहे। वहीं युवा वर्ग भी फिल्मों में कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले ड्रेस खोजते दिखे। उधर सूतफेनी, सेंवई व मेवे की दुकानों पर भी जमकर खरीददारी की गई। तमाम लोग खोया, दूध, दही व मट्ठे का दुकानों पर आर्डर भी बुक कराते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.