अक्षय तृतीया पर शोभा यात्रा में शर्बत वितरण करेगी महासभा – नौ मई को महाराणा प्रताप की मनाई जाएगी जयंती – 17 मई को विद्युत कार्यालय का घेराव कर विरोध जताने का लिया निर्णय
फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन मई को अक्षय तृतीया पर जहां शर्बत वितरण किया जाएगा वहीं नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी। जिले में अंधाधुंध की जा रही बिजली कटौती पर 17 मई को विद्युत कार्यालय का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वर्तमान भाजपा सरकार जनता को बिजली, पानी की आम जरूरतें पूरी करने में असमर्थता जता रही है। इसलिए 17 मई मंगलवार को बिजली कार्यालय का घेराव करके कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में सक्रियता से तन, मन, धन के साथ जुड़े रहने का आहवान किया। बैठक में स्वामी राम आसरे आर्य, करन सिंह पटेल, शशीकांत उर्फ बब्बू मिश्रा, स्वामी गया प्रसाद, डा. प्रमोद पांडेय, अर्जुन प्रसाद वैद्य, फूलचंद्र गुप्त, शिवाकांत तिवारी, प्रताप नारायण द्विवेदी, अमन कुमार, संगीता गुप्ता, सुनीता साहू, संगीता, दयावती भी मौजूद रहे।