बिजली की आंख मिचौली से जिला अस्पताल के मरीज़ हलाकान – दिन-रात हाथ से पंखा झलकर मरीज़ों की तीमारदारी कर रहे परिजन

फतेहपुर। बिजली की आंख मिचौली ने जहां पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है वहीं जिला अस्पताल के बिजली जाने के बाद जनरेटर बंद रहने से हालात और खराब हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज़ गर्मी से जहां बेहाल हैं वही भर्ती मरीज़ो को गर्मी से रहात के लिए तीमारदारों को लाइट जाने के बाद हाथों से पंखा झलकर राहत पहुचानी पड़ रही है।
जिला अस्पताल में बिजली की बदतर व्यवस्था देखकर मरीज़ों को बेहतर इलाज के साथ बेहतर सुविधाएं मयस्सर कराने के सरकारी दावे दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। रविवार को बिजली की आंख मिचौली का खेल दिन भर जारी रहा। ओपीडी बंद होने की वजह कुछ राहत तो रही लेकिन वार्डाे में लाइट जाने के बाद पंखा बंद होते ही भर्ती मरीज़ों की परेशानी बढ़ने लगी। गर्मी से मरीज जहां तड़पते रहे वहीं मरीज़ों के परिजन उन्हें राहत देने के लिए हाथ से बने पंखों को झलकर हवा करके उनकी परेशानी कम करने की कोशिश में लगे रहे। एक तरफ सरकार जिला चिकित्सालयों में मरीज़ों को बेहतर इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से वार्डों में बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर बंद रखे जा रहे है। जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता वार्ड बर्न यूनिट, एनआईसीयू यूनिट समेत एमएनसीयू वार्ड डालिसिस यूनिट आदि संचालित है। बिजली की अव्यवस्था होने से ऐसे गंभीर मरीज़ों को कैसे इलाज मिल सकेगा यह तो भगवान भरोसे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.