स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

न्यूज़ वाणी

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली
हसरत पवार इदरीसी

धौलाना।डाबर इंडिया लि0 की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा धौलाना के गांव नन्दपुर के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान संदेश संस्था प्रबन्धक सुशील कुमार ने कहा कि अनपढ़ता एक अभिशाप हैं, इस अभिशाप को मिटाना ही सरकार व संदेश का लक्ष्य हैं। परिवार व देश की तरक्की शिक्षा के बिना सम्भव ही नही है। जब हर बच्चा पढ़ेगा,तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक बच्चो को प्रेरित कर उन्हें विद्यालय में भेजकर शिक्षित करना है। यदि एक भी बच्चा अशिक्षित रह गया तो सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य अधूरा रह जायेगा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुरुति गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शासन के आदेश पर स्कूल चलो रैली का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं विद्यालय को उपलब्ध की गई है। जिसका परिणाम है कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.