आगामी ईद – उल – फितर, अक्षय तृतीया एवं महर्षि परशुराम जयंती के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी एटा शहर क्षेत्र में स्वयं निकले पैदल गश्त पर, अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत
न्यूज़ वाणी
आगामी ईद – उल – फितर, अक्षय तृतीया एवं महर्षि परशुराम जयंती के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी एटा शहर क्षेत्र में स्वयं निकले पैदल गश्त पर, अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत।
एटा आज दिनांक 02.05.2022 को सायं काल थाना कोतवाली नगर क्षेत्रातर्गत आगामी त्यौहारों (ईद,अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती) के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा बाजार में भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल के साथ बाजार में पैदल गस्त कर आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत की गई। सर्राफा मार्केट व दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को प्रोत्साहित करते हुए एवं दुकानदारों से उनकी समस्याओं के संदर्भ में बातचीत की गई तथा आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई साथ ही अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को सख्त हिदायत दी।