सिमरोली को मिला लाइब्रेरी का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। ग्राम पंचायत सिमरोली में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि बच्चों समेत हर वर्ग के लोगों को इस लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा। इसमें सभी प्रकार की पुस्तकें, मैगजीन और समाचार पत्र उपलब्ध हैं। इससे ग्राम पंचायत में शिक्षा का एक अच्छा माहौल भी बनेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की सूचक होती है। इस लाइब्रेरी से शिक्षा के क्षेत्र में भी ग्राम पंचायत की पहचान बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने उम्मीद जताई इस लाइब्रेरी के माध्यम से हर घर में शिक्षा की एक नयी अलख जगेगी। ग्राम पंचायत सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि इसमें सभी वर्गों की जरूरत को ध्यान में रखकर पुस्तकें मंगाई गई हैं। बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। अच्छी सुविधाओं से शिक्षा के लिए माहौल भी अच्छा रहेगा।