आम रास्ते पर अवैध निर्माण को रोके जाने की लगाई गुहार

फ़तेहपुर। सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर निर्माण किये जाने को लेकर मलवां विकास खण्ड के ग्राम छातुआपुर मजरे कंधी के ग्रामीणों ने कलकेट्रेट पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए गांव के आम रास्ते की भूमि पर अवैध निर्माण रोके जाने व लोगो को आने जाने के लिये मांर्ग सुगमता से उपलब्ध करवाए जाने की मांग किया।
बुधवार को ग्रामीणों ने कलकेट्रेट पहुचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देते हुए बताया कि गाटा संख्या 1345 पर आबादी दर्ज है परंतु गांव के अंदर जाने का कोई रास्ता नही है वही बगल में स्थिति भूमि 1347 खिलहान की आरक्षित ग्राम सभा की भूमि है जिस पर डामर रोड निर्मित है जबकि अन्य 1346 खाली स्थान है। उंन्होने बताया कि सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर गांव के शिवदास पुत्र फकीरे के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिससे गांव के लोगो को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। उंन्होने मांग किया कि उक्त दोनों गाटा संख्या की भूमि के बॉर्डर से स्थान लेकर गांव के अंदर पहुचने का सार्वजनिक रास्ता बनाया जा सकता है। उसी मांर्ग पर गांव के व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। बताया कि पूर्व में ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की शिकायत सीएम पोर्टल, केंद्रीय राज्य मंत्री व जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों से की थी जिस पर अवैध निर्माण रोके जाने के बाद भी हल्का लेखपाल की मिलीभगत से पुनः अवैध कब्जा किया जा रहा है। उंन्होने अवैध निर्माण को रोके जाने के साथ ही मामले की जांच कराकर दोषी लेखपाल एवं अवैध कब्जा करने वालो पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर मंगली, कामता, गजराज, रघुराज, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र, शिव प्रसाद, राज बहादुर, जबर सिंह, दिलीप सिंह, जगरुप सिंह, राम स्नेही, गंगा, राम औतार, बुद्धराज, अवधेश सिंह, मलखान सिंह, देशराज आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.