पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार

फतेहपुर। हथगांव थाने के गौरा गांव के जंगल मे इलाकई पुलिस व एसओजी की टीम के साथ रात्रि दौरान गौ तस्करो से मुठभेड़ हो गयी जिसमे एक गौ-तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में घायल गौ-तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके खिलाफ 29 से अधिक मुकदमे दर्ज है दूसरे साथी गौ तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना हथगांव पुलिस व एसओजी टीम-द्वितीय के साथ गौ तस्कर की मुठभेड़ में घायल आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, फायर शुदा (खोखा) कारतूस, चाकू, चापड़, गाय काटने का ठीहा आदि अनेक सामग्री सहित एक अदद जिंदा गाय बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार रात्रि में लगभग बारह बजे थाना हथगांव के गौरा जंगल में पुलिस मुठभेड़ में रिजवान पुत्र जमील निवासी पट्टीशाह थाना हथगांव अपने भाई फैयाज के साथ गाय काटने की तैयारी में था। रिजवान थाना हथगांव का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। पुलिस को सूचना मिली तो जंगल को चारों तरफ से घेर लिया गया। रिजवान ने अपने बचाव में पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में रिजवान के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी हथगांव भेजा गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर फैयाज भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। रिजवान के विरुद्ध गौकशी के कुल 29 मुकदमे पंजीकृत हैं। यह शातिर गौकश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.