ओवरलोड वाहनो पर डीएम-एसपी की गिरी गाज, 95 वाहनो पर कार्रवाई जिलेभर के प्रमुख मार्गों पर चला अभियान, ओवर लोडिंग सिंडिकेट में मचा हड़कंप
फ़तेहपुर। नेशनल हाइवे समेत जनपद के प्रमुख मार्गों पर ओवर लोड चलने वाले वाहनो के विरुद्ध जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 95 वाहनो पर कार्रवाई की है। लंबे समय से अवैध परिवहन व ओवरलोड लेकर मार्गाे पर फर्राटा भरने वाले वाहन स्वामियों के लिये पुलिस व प्रसासनिक कार्रवाई को बड़ा झटका माना जा रहा है।
राष्ट्रीय राज्यमार्ग समेत जनपद से अन्य जिलों को जोड़ने वाले मार्गाे पर बड़ी तादात में सेटिंग गेटिंग के भरोसे भारी वाहनों के अवैध परिवहन /ओवर लोड होकर चलने की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आये प्रसानिक अमले ने ओवर लोड वाहनो के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया। बुधवार देर रात्रि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अफसरो एवं पुलिस विभाग के कई थानो की टीम ने दतौली, ललौली, बहुआ, हुसैनगंज, खागा किशनपुर बिंदकी समेत अन्य मार्गो पर अभियान चलाकर 95 ओवर लोड वाहनो पर कार्रवाई की है। शीर्ष प्रसासनिक व पुलिस अमले की इस कार्रवाई से वाहन चालकों एव वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से ओवरलोड वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को कार्रवाई से बचने के लिये साथ इधर उधर ठिकाना तलाश करते हुए नज़र आये। वाहन चालक अपने वाहनो को पार्क कर कार्रवाई रुकने की प्रतीक्षा करते हुए देखे गये। डीएम व एसपी के नेतृत्व में अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई को ओवरलोडिंग सिंडिकेट के लिये बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। कार्रवाई से ओवरलोडिंग सिंडिकेट मे हड़कम्प मचा हुआ है।