फतेहपुर। डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डा. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर विकास खण्ड तेलियानी के सौ बच्चों को पाठय सामग्री (कॉपी, पेंसिल) का वितरण किया गया। साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु पांलीथीन के उपयोग को रोकने हेतु ईकोब्रिकस बनाने के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्या सुधा देवी, अध्यापिकाएं रेखा शुक्ला, वंदना श्रीवास्तव, नीलम राव, पूनम देवी, मनीषा, अध्यापक संतोष कुमार सिंह, अजीम अहमद खान, राजेंद्र कुमार तिवारी, बृजमोहन, आगनबाड़ी कार्यकत्री रामादेवी, रामश्री व अनुचर ऋषि कुमार उपस्थित रहे।