आंधी पानी से किसानों का फसलों का हुआ भारी नुकसान

अमौली/फतेहपुर। अमौली विकास खंड के अंतर्गत बीती रात आंधी, पानी व ओलावृष्टि ने खूब कहर बरपाया जिससे किसानों की फसलांे का भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को हुआ है जिनकी गेंहू की फसल की कतराई नही हुई है। आंधी की वजह से बहुत से पेड़ धरासाई हो गए और गेहूं के बने बोझों का कुछ पता नही है। आंधी व पानी से हुए नुकसान पर डिघरूवा के बंशलाल वर्मा ने बताया कि उसने 22 बीघा खेत बटाई में गेहूं बोने के लिए थे। फसल भी अच्छी थी पर सारे सपनो में पानी फिर गया। हम किस तरह से अपना घर चला पाएंगे। वही नसेनिया गाँव के गिरधारी लाल वर्मा के ऊपर टीन शेड गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां गंभीर होने की वजह कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर मरीज की स्थित गंभीर बताई जा रही है। इसी तरह तेज तूफानी आंधी से अमौली-बिंदकी मार्ग में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। क्षेत्रीय किसानों की माने तो बीती रात तूफानी आंधी-पानी से लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों के चेहरों पर नुकसान का दर्द साफ नजर आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.