न्यूज़ वाणी
बहुआ ब्लाक प्रमुख संतोष पासवान ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिलकर सुरक्षा की मांग की है
फतेहपुर। तेलियानी ब्लाक के बाद जिले में पंचायती राज व्यवस्था के संचालन पर एक बार फिर से सवाल उठा है। क्षेत्र पंचायत बहुआ के ब्लाक प्रमुख संतोष पासवान ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिलकर सुरक्षा की मांग की है।प्रमुख ने डीएम को यह भी बताया है कि ब्लाक में भुगतान करने के लिए जिस डोंगल का प्रयोग होता है, प्रभावशाली व्यक्तियों ने उसे भी छीन लिया है। इस कारण वह अपने पद का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। डीएम ने पूरे प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।पंचायत चुनाव के आरक्षण में बहुआ ब्लाक प्रमुख की सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित थी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन से संतोष पासवान ब्लाक प्रमुख बने। संतोष जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह के ईंट-भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक का काम करते हैं।
पिछले कुछ दिनों से उन्होंने काम पर जाना बंद कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मुलाकात कर बताया कि उनकी जान-माल को खतरा है और प्रभावशाली व्यक्तियों ने क्षेत्र पंचायत का डोंगल छीन लिया है। डोंगल का प्रयोग कर सभी भुगतान किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि उसे ब्लाक के क्रियाकलापों से दूर रखा जाता है और जिन लोगों ने डोंगल छीना है, वह किन कार्यों का और कितना भुगतान कर रहे हैं, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। डीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को संतोष की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बहुआ ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर एसपी को पत्र लिखा गया है।