फतेहपुर। शैक्षिक सत्र 2021-22 यू-डायस प्लस संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) तक में शैक्षिक सत्र 2021-2022 यू-डायस प्लस के अंतर्गत डीसीएफ प्रपत्र के सभी बिदुओं पर त्रुटिरहित डाटा ऑनलाइन 20 मई तक फीड कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान माध्यमिक विद्यालयों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, मदरसा के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों के जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल बनाए गए। नोडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर डाटा समय से फीड कराएं और उसका क्रास जाँच कराते हुए भौतिक सत्यापन भी कराया जाए। ऐसे प्राइवेट विद्यालय जिसके पास कम्प्यूटर सुविधा नहीं है उन विद्यलयो की फीडिंग खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से करा लें। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनपद के सभी विद्यालयों के त्रुटिरहित फीड डाटा को सत्यापित करते हुए 31 मई तक फाइनल रिपोर्ट नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शासन को भेजा जाए। इस रिपोर्ट के अनुसार जनपद में शिक्षा सम्बंधित विकास के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।