फतेहपुर / राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जल तथा दूषित पेयजल के दुष्प्रभाव से होने वाली बीमारी के लिए किया गया जागरूक नगर पंचायत खागा क्षेत्र के हरदों ग्राम सभा के देवी नगर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा ग्रामीणों में शुद्ध पेयजल तथा दूषित पेयजल के बारे में विधिवत जानकारी दी गई दूषित पेयजल से होने वाली बीमारी के बारे में दिनेश कुमार यादव ने बतायाकिजल में फ्लोरीन और आर्सेनिक की कमी से दांतो की बीमारियां हो जाती हैऔर ग्रामीणों में घनश्याम व चंद्रप्रकाश आदि ने अपने अपने घरों से जल ले कर की जांच करवाई बैठक में ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव दिनेश कुमार यादव आशीष कुमार मिश्र घनश्याम लोधी चंद्र प्रकाश लोधी राममिलन लोधी आदि महिलाएं एवं बच्चों सम्मिलित हुए