न्यूज़ वाणी
दो अभियुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार।/जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.05.2022 को थाना फ्रेंण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा भरथना चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 02 बदमाश चोरी की 02 मोटरसाइकिलों से मंण्डी वाले रोड से इसी तरफ आ रहे है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मंडी ओवर ब्रिज के नीचे बैरियर लगाकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान पुलिस टीम को 02 मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो उक्त दोनो मोटरसाइकिल चालकों द्वारा अपनी मोटरसाइकिलों को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवारों का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को पकड लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद मोटरसाइकिल के प्रपत्र तलब करने पर व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया । यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिन्हे हम लोगो द्वारा विभिन्न जनपदों से चुराया है एवं उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहक मिलने पर उचित कीमत में बेच देते है । बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुया कि हीरो स्पैलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर ( यूपी 78 बीके 995) को अभियुक्तों द्वारा जनपद भिंड मध्य प्रदेश से चुराया था एवं दुसरी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट को दिनांक 16.06.202 को जनपद अलीगढ से चोरी किया था । जिसके संबंध में दिनांक 17.06.2021 को थाना क्वार्सी पर मु0अ0स0 653/21 धारा 379 भादवि अभिगोग पंजीकृत किया गया था उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 161/22 धारा 420,411,413 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है । थाना फ्रेण्ड्स कालोनी , इटावा निरी0 प्रभात सिंह प्रभारी थाना फ्रेंण्ड्स कालोनी, इटावा, उ0नि0 दयानन्द पटेल, का0 योगेश, का0 सौरभ कुमार, का0 नीलेश ।