दिशा की बैठक में जिले के विकास का जनप्रतिनिधियों ने खींचा खाका – अमृत सरोवर योजना से 75 तालाब व एक एकड़ से अधिक 132 तालाबों की होगी खुदाई – जनप्रतिनिधियों से कराया जाए सड़कों लोकार्पण व शिलान्यास

फतेहपुर। जिले के विकास को पंख देने के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई अहम बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया।
बैठक में मंत्री ने 23 अक्टूबर 2021 को संपन्न दिशा की बैठक की परिपालन आख्या की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की समाप्ति की बाद दिशा की बैठक सम्पन्न हो रही है। जिसे जिले की पार्लियामेंट बैठक कहते हैं। आकांक्षी जनपद होने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद के काफी विकास हुआ है इसमें और सक्रियता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत ससुर खदेरी नदी-1 का जीर्णाेद्धार/पुनरोद्धार मनरेगा योजना से कराया जा रहा है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि निचले स्तर के कर्मचारी अपने कार्य में सुधार लाए, सुधार न होने पर कार्यवाही की जाए। स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली महिलाओं को समूह में जोड़कर कार्य कराए जाएं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जिन सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया है या नई सड़के बननी है उनका लोकार्पण/शिलान्यास जनप्रतिनिधियों से कराया जाए। मनरेगा, चौदहवें, पंद्रहवे वित्त आयोग की व्यय की धनराशि का पंचायतवार विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए और एमबी को खंड विकास अधिकारी दिखाकर ही कार्य को शुरू कराया जाए। सचिव व प्रधान दोनों मिलकर बैठक करें और प्रधान डोंगल अपने पास ही रखें। जिस क्षेत्रों में दैवीय आपदा से घर गिरे हैं मुख्य विकास अधिकारी को सूची दें दे ताकि मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य आने पर लाभन्वित किया जा सके। अमृत सरोवर योजना से 75 तालाब बनाए जाएंगें। इसके अलावा एक एकड़ से अधिक 132 तालाबों की खुदाई व वृक्षारोपण होंगे। जनपद में 13 ब्लाकों के सापेक्ष 11 ब्लाक डार्क जोन से हट गए गए हैं। शेष दो को डार्क जोन से मुक्त कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत असोथर में 1153 आवासों का सर्वे डूडा द्वारा कराया गया है। जिसे निरस्त करने के निर्देश दिए और इसकी सूचना नगर पंचायत को दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत समस्त ब्लाकों में 14758 आवंटित शौचालय के सापेक्ष 9153 शौचालय पूर्ण हो गए है। अवशेष 5605 निर्माणाधीन शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन पावर हाउस स्टेशन में 15 वर्ष से संविदाकर्मी तैनात है उन्हें स्थानांतरित किया जाए और जिन ग्रामो में विद्युत से घटनाएं हुई है वंहा के पोल व जर्जर तार तत्काल बदलवाने का कार्य करें। जूनियर इंजीनियर को निर्देशित करें कि अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। जन स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिको को मुहैया करायी जाए। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैया कराने में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। परिषदीय विद्यालयों में कोरोना काल का जो खाद्यान अभी तक वितरण नहीं हो पाया है क्रॉस चेकिंग करते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सबद्ध बीमा कंपनी के कार्यालय तहसील स्तर पर खोलकर कार्मिको की तैनाती की जाए ताकि किसानों को क्लेम लेने में कोई दिक्कत न हो। नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकियों में तकनीकी खराबी से बंद है। तकनीकी खराबी की समस्या दूर करते हुए लोगों को पानी उपलब्ध कराए। अध्यक्ष द्वारा दिशा की अगली बैठक में गौशाला की समीक्षा शामिल करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गौशालाओ में पशुओं के चारे के लिए भूषा दान किया जाए। जनपद में गंगा-यमुना नदी के बाढ़ प्रभावित कक्षेत्रो का सर्वे करते हुए प्रभावित लोगो के लिए सुरक्षित स्थान के लिए ग्रामसभा की भूमि का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने समिति के अध्यक्ष/मंत्री एवं सदस्यगणों को आश्वस्त किया कि निर्देश व सुझावों का अधिकारियों से अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक सदर चन्द्र प्रकाश लोधी, विधायक हुसैनगंज ऊषा मौर्या, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान व ब्लॉक प्रमुख, सौरभ अग्रवाल, महेन्द्र सिंह नेगी प्रबंधक, सीडीओ सत्य प्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर डीसी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा सहित समिति के सदस्यगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.