ईंट भट्ठे पर दंपत्ती मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत

खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर दंपत्ती मजदूर की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव देख मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पथाई का काम करते थे। खागा कोतवाली क्षेत्र के लौकियापुर गांव निवासी महेश उर्फ दूनी 45 व 40 वर्षीय पत्नी सिया देवी सुल्तानपुर घोष थाने के पीछे स्थित निर्मल श्याम ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठे में पथाई का काम करते थे। दंपती भट्ठे में ही मजदूरों के लिए बनी झोपड़ी में रहते थे। दंपत्ती की कोई संतान नही थी। भट्टे के अन्य मजदूरों की मानें तो पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता ही रहता था। शनिवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। रविवार की सुबह दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में पड़े मिले। उधर घटना की जानकारी मिलते ही भट्टा मालिक भी मौके पर पहुंच गए। आशंका है कि विवाद के बाद पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीएम रिपोर्ट आने बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। खागा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तदोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.