उसरा डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव- 

न्यूज़ वाणी

उसरा डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव– 

ब्यूरो मुन्ना बक्श

पैलानी- बाँदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अन्तर्दत खैरेई गांव के मजरा उसरा डेरा में आज रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की मौत हो गई,सूचना मिलने पर पहुँची पैलानी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उसरा डेरा का राम गोपाल पुत्र जेठू निषाद उम्र 45 साल खप्टिहा कलाँ हार के मरवा में राजीव सिंह के ट्यूबवेल पर बटाई में खेत लेकर खेती तथा सब्जी बारी का काम करता था।आज वह साइकिल से अपने घर आ रहा था तभी उसरा डेरा के काली देवी मंदिर के पास में अचानक से सीने में दर्द उठा तो वह उसी जगह में बैठकर तुंरत ही परिजनों को जानकारी दी, परिजन उसी जगह में पहुँचकर उसको निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि कुछ दूर जाकर उसने दम तोड़ दिया।वही उसके दम तोड़ते ही परिजनों ने तुरंत खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज को जानकारी दी।जानकारी मिलने पर पहुँचे खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पांच लड़के हैं जिसमे से किसी की भी शादी नही हुई है।जो सभी गांव में रहकर मजदूरी करते हैं।मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतक के पास कुल एक बीघा खेत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.