महिला प्रधान सरोज सोनकर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सेवक को स्थानांतरण की उठाई माँग
न्यूज़ वाणी
महिला प्रधान सरोज सोनकर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सेवक को स्थानांतरण की उठाई माँग-
ब्यूरो मुन्ना बक्श
अतर्रा-बाँदा।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अतर्रा मे बदौसा की ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र मे कहा है कि विकास खण्ड नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बदौसा में गत चार वर्षों से कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं रोजगार सेवक द्वारा सरकारी कार्यो में रुचि न लेने,पँचायत की सामग्री एक वर्ष बाद भी महिला प्रधान को चार्ज में न दिए जाने,निलंबन किये जाने के बाद पुनः उसी गांव में तैनाती,नरेगा व विकास कार्य शून्य हो जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सोनकर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अतर्रा में जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर स्थानान्तरण एवं कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत बदौसा में ग्राम पँचायत विकास अधिकारी योगेशकुमार गत चार वर्षों से लगातार कार्यरत है। जो बसपा नेता पूर्व प्रधान के इशारे पर कार्य करते है।ग्राम पंचायत गत पँच वर्षीय में खरीदी गई सामग्री को बेंच लिया गया।एक वर्ष बाद भी पंचायत की संपत्ति जैसे टैंकर, ई-रिक्शा,मेज कुर्सी,वाई-फाई आदि प्रधान के सुपुर्द नही किया गया।जिससे कार्य कराने में परेशानी होती है। परिसम्पत्ति रजिस्टर भी नही दिया गया है।
ग्राम पंचायत में सचिव, पँचायत मित्र,अराजक तत्यो को मिलाकर गुटवाजी करते है। तथा सरकारी कार्यो में बाधा डालते हैं। सचिव व रोजगार सेवक पंचायत विरोधी गतिविधियां की जा रही है। जिनके कारण मनरेगा के कार्य शून्य प्रगति पर है।मजदूरों को रोजगार न मिलने से लोग पलायन को मजबूर हो गए है। ग्राम विकास अधिकारी योगेश कुमार को अनैतिक कार्य करने के कारण प्रधान के शिकायती पत्र पर शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। परंतु बसपा नेता व धनबल के कारण बिना किसी जांच के ही पुनः उसी पँचायत में बहाल कर तैनाती कर दी गई।
सचिव ने सन 2018-19 में समुदायिक शौचालय का पूरा पैसा निर्वाचन के पूर्व ही निकाल लिया।मजूदा प्रधान ने दिवाले, छत,दरवाजे,खिड़की,प्लास्टर का कार्य कराया गया।जिसका भुगतान नही किया गया।जो अभी भी अधूरा है।ग्राम पंचायत के अभिलेख कई बार मांगने पर भी नही दिखाए जा रहे है।
अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सोनकर ने सचिव व रोजगार सेवक द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा एवं अपने साथ हो रहे शोषण एवं रोजगार सेवक व सचिव को हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी बाँदा से की है।कार्यवाही न होने पर मा0 मुख्यमंत्री महोदय के जनता दरबार मे अर्जी लगाएगी।