अक्सर आपको सड़कों के किनारे लाइन से लगे लंबे-लंबे सफेदा के पेड़ दिख जाते होंगे. ज्यादातर लोग इस पेड़ को बेकार समझते हैं लेकिन अगर इसकी खेती दुरुस्त तरीके से की जाए तो बेहद कम वक्त में लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमाया जा सकता है. की इस सबसे खास बात है कि इस पेड़ की खेती में ज्यादा मेहनत की आवश्यकता भी नहीं है. साथ ही इसकी खेती में खर्च भी कम आता है.
सफेदा के पेड़ की किसी भी जगह की जा सकती है खेती
सफेदा यानी यूकेलिप्टस के पेड़ को कहीं भी उगाया जा सकता है. इसके लिए कोई खास जलवायु की आवश्यकता नहीं पड़ती. इसके अलावा मौसम का इसपर कोई असर नहीं पड़ता है. इसकी खेती हर मौसम के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा ये पेड़ सीधाई में ही बढ़ता है, ऐसे में इसे लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.
विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3000 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. इस पौधे की नर्सरी से बहुत ही आसानी से 7 या 8 रुपए में ही मिल जाते हैं. इस अनुमान से इसकी खेती में 21 हजार से 30 हजार रुपये का ही खर्चा आता है. ऐसे में 21 हजार लगाकर लाखों को मुनाफा हासिल होता है तो किसान के लिए फायदे का सौदा है.