यूपी के मौसम में आने जा रहा बदलाव, इन जिलों में होगी तेज बारिश

 

पिछले तकरीबन दो महीने से उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि बीते दिनों कुछ राज्यों में बारिश होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन फिर से तापमान बढ़ने लगा एक बार फिर से पारा 40 डिग्री और कहीं-कहीं 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि, इन सबके बीच, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल, गोरखपुर, बहराइच, बलिया आदि जैसे जिलों में इस हफ्ते कई दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के आसार नहीं जताए गए हैं. लखनऊ का अधिकतम तापमान इस हफ्ते 41  डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई जा रही है. पूरे हफ्ते बारिश नहीं होगी. लखनऊ में आज के तापमान की बात करें तो 10 मई को न्यूनतम तापमान  27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. दिन में तेज धूप खिली रहेगी. 11 मई को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरीदर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, 15 मई को यह तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यूपी के इन जिलों में होगी तेज बारिश
यूपी के कई जिले हैं, जहां इस हफ्ते तेज बारिश होगी. आजमगढ़ में आज और कल हल्के बादल छाए रहेंगे, जिसके बाद 12 मई   को बारिश हो सकती है. इसके अलावा, जिले में आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई गई है. बहराइच में लगातार तीन दिनों तक तेज बारिश होगी.  IMD के अनुसार,  मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश होगी. आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि 12 मई को एक डिग्री  सेल्सियस तक तापमान और बढ़ जाएगा. वहीं, बलिया जिले में भी आज से लेकर अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है. तीनों दिन आंधी-तूफान भी आ सकता है.

गोरखपुर में भी जमकर बरसेंगे बादल
वहीं, गोरखपुर में मौसम की बात करें तो यहां भी अगले चार दिनों तक तेज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के  अनुसार, गोरखपुर में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.  आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी जरूर होगी, लेकिन 13 मई तक जिले में रोज बारिश के आसार जताए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.