ससुर खदेरी नदी-1 के जीर्णोद्धार कार्य में बने सहभागी: डीएम – जनप्रतिनिधियों के श्रमदान का लगवा सकते हैं स्मृति चिन्ह – नदी की सभी झीलों को दिया जाएगा वास्तविक रूप
फतेहपुर। ससुर खदेरी नदी-1 के जीर्णाेद्धार कार्य में तेजी लाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि ससुर खदेरी नदी का जीर्णाेद्धार एक पुनीत कार्य है। जो जनपद के जल संचयन व किसानों की फसल के लिए सहायक होगी। ससुर खदेरी नदी-1 जनपद के चार विकास खंडों के 24 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। जिसको वास्तविक स्वरूप में लाने के लिए मनरेगा व जन सहभागिता से कार्य किया जाना है। सभी का दायित्व है कि इस पुनीत कार्य के सहभागी बने। जनपद में ससुर खदेरी नदी-1 की खुदाई व जीर्णाेद्धार में श्रमदान के लिए प्रस्तावित कार्य योजना बना दी गई हैं। उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख आपस में समन्वय बनाते हुए व्यापार मंडल, ईट भट्टा संघ, पत्रकार संघ, ब्लॉक प्रमुख, विभागीय अधिकारी ससुर खदेरी नदी-1 की खुदाई में अपना-अपना श्रमदान करना चाहते हैं स्थान, तीथि, श्रमदान करने हेतु मानव व जेसीबी आदि की रूपरेखा 12 मई तक उपलब्ध करा दें। जिससे कार्य में तेजी लाकर वर्षा के पहले नदी को वास्तविक रूप दिया जा सके। पथरीले स्थानों में जेसीबी से कार्य कराने को श्रमदान ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो श्रमदान किया जाए उसका स्मृति चिन्ह भी लगवा सकते हैं। नदी के जीर्णाेद्धार के कार्य में श्रमदान में जो सहयोग की आवश्यकता हो उसमे प्रशासन पूरी तरह से तत्तपरता के साथ मदद करेगा। इस कार्य की निगरानी मुस्तैदी के साथ की जा रही है। ससुर खदेरी नदी में पांच झील है उनमें से एक झील की खुदाई/जीर्णाेद्धार का कार्य जिला पंचायत कर रही है। चार झीलों के जीर्णाेद्धार के लिए भारत सरकार की मौखिक अनुमति प्राप्त हो गई है। नदी की सभी झीलों को वास्तविक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, ब्लॉक प्रमुख ऐरायां अनुज प्रताप सिंह, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता सिचाई, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, खनन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।