राहगीरों को गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश – चोरी का हार व टाटा स्पेसियो गाड़ी समेत दो गिरफ्तार
फतेहपुर। राहगीरों को गाड़ी मंे बैठाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का बिंदकी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी में प्रकाश में आए दो बदमाशों को चोरी के हार व टाटा स्पेसियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी में कमल यादव ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराते हुए बताया था कि उनकी पत्नी व परिवार को बिंदकी से बांदा घर जाना था। वह बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक टाटा स्पेसियो गोल्ड गाड़ी वाला आया और उनको बांदा तक छोड़ देने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से गिरोह के सदस्य बैठे हुए थे। जिन्होने बैग की चेन खोलकर गले का हार चोरी कर लिया था। पुलिस ने मुकदर्मा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरो व मुखबिरों की मदद से इस मुकदमें में शामिल वाहन यूपी-74बी/3705 का पता लगाया। वांछित चल रहे उस्मान अली पुत्र शौकत अली निवासी सराय दौलत थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज व शकील अहमद पुत्र जुम्मन निवासी सनगांव थाना कोतवाली को चोरी में शामिल वाहन व चोरी किए गए हार व तीन आधार कार्ड के साथ बिंदकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह प्रदेश में घूम-घूमकर राह चलती सवारियों को गाड़ी में बैठाकर उनके कीमती सामान की चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिंदकी उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय, उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव, रणधीर कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल मनीष, महिला कांस्टेबल कंचन शर्मा शामिल रहीं।