फतेहपुर। पथ विक्रेताओं को स्थान आवंटन किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध पथ विक्रेता संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पथ विक्रेताओं की समस्याओं को गिनाते हुए शीघ्र ही स्थान आवंटन किए जाने की मांग की गई।
पथ विक्रेता संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों (फुटपाथ) पर पथ विक्रेता अपना सूक्ष्म व्यापार करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन अत्यंत कठिनाई पूर्ण करते हैं। अति निर्धन व्यापार करने वाले व्यापारी के पास क्षमता न होने की वजह से निर्धन व्यापारी फुटपाथ में व्यापार करके अपने परिवार की परवरिश, बच्चों की शिक्षा आदि करते हैं। स्थान का अधिकृत आवंटन न होने की वजह से इन सूक्ष्म व्यापारियों को आए दिन उजाड़ दिया जाता है। साथ ही अवमानवीय तरीके से उत्पीड़न किया जाता है। इस वजह से सूक्ष्म व्यापार करके जीवन यापन चलाने वाले बहुताय निर्धन व्यापारी बेरोजगार व असहाय हो जाते हैं। अनेक प्रकार की पीड़ाओं से ग्रसित बने रहते हैं। पथ विक्रेता व्यापारियों के सूक्ष्म व्यापार हेतु पथ पर स्थान का आवंटन (फुटपाथ हब) कराया जाना अति आवश्यक हैं ताकि अनेक यातनाओं से मुक्ति पाकर निर्धन सूक्ष्म व्यापार करने वाले पथ व्यापारी आवंटित स्थान पर अपना व्यापार करते सम्मानजनक तरीके से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। इस मौके पर किशन मेहरोत्रा, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, मो शमीम, प्रदीप कुमार, इसरार, मो. आरिफ, राम मौर्या, जफर हुसैन, राज अवनीश, कपिल, अर्जुन, रवि, निजाम, अंशु त्रिपाठी, मो. शमीम, दिलदार, इरफान दाऊद, सलीम, इदरीश, शोएब आलम, गुड्डू, सैफ आलम, उमेश, शैलेष, सोनू, रमन तिवारी, शकील, राज कुमार भी मौजूद रहे।