शासन की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाए अधिकारी: केपी मलिक – बीस छात्राओं को निःशुल्क बांटे टेबलेट – जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियों पर अधिकारियों को लगाई फटकार – मलिन बस्ती का निरीक्षण कर दलित के घर राज्यमंत्री ने किया भोजन
फतेहपुर। वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री केपी मालिक ने जनपद भ्रमण के दौरान गुरूवार को जहां विकास भवन के सभागार में प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की वहीं लाभार्थी बीस छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट का वितरण किया। टेबलेट हाथों में पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। मलिन बस्ती गड़रिन पुरवा का निरीक्षण करने के बाद एक दलित के घर पर भोजन किया। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि शासन की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री केपी मलिक का आगमन बुधवार की शाम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुआ। उन्होने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात गुरूवार की सुबह सर्वप्रथम उन्होने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में बैठक की। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। अंतिम पायदान पर खड़े लाभार्थी को भी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के पश्चात उन्होने बीस लाभार्थी छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट का वितरण किया। इसके बाद राज्यमंत्री का काफिला सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होने महिला, पुरूष समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। भर्ती मरीजों ने भी राज्यमंत्री से अपनी-अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। जिस पर राज्यमंत्री का पारा सातवंे आसमान पर दिखा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। इसके बाद राज्यमंत्री मलिन बस्ती तुराबअली का पुरवा पहुंचे। जहां उन्होने बस्ती का निरीक्षण करते हुए दलित के घर भोजन किया। उन्होने कहा कि बीजेपी आज ऐसे ही लोगों की बदौलत आज यहां तक पुहंची है। हमारे लिए न कोई बिरादरी है न कोई जाति, न कोई धर्म है। हम सब एक है और हम सबका साथ, सबके विकास और सबके विश्वास पर आगे बढ़ते है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, खागा विधायक कृष्णा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।