बच्चों को बांटी चिकनपाक्स से बचाव की दवा – आशा बहू के माध्यम से घर-घर 130 परिवारों को दी औषधि

फतेहपुर। सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान मंे गुरूवार को यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने बरईखुर्द गांव पहुंचकर जहां विद्यालय के बच्चों को चिकनपाक्स से बचाव की दवा का वितरण किया वहीं आशा बहू के माध्यम से घर-घर 130 परिवारों को औषधि प्रदान की।
बताते चलें कि बरईखुर्द गांव निवासी अभिषेक ने यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को जानकारी दिया कि गाँव में कई घर चिकनपॉक्स से प्रभावित हैं। इस पर आज यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव अपने सहयोगी के साथ कम्पोजिट विद्यालय पहुंचे। जहां अध्ययनरत 205 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि दी तत्पश्चात डॉ अनुराग ने आशा बहू के माध्यम से घर घर जाकर 130 परिवारों के सभी सदस्यों हेतु औषधि प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र, अलका तिवारी, रामबाबू साहू, नेहा सिंह, शारदा देवी सहित प्रमुख सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.