वाल्मीकि राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राजस्व कार्यों की गई समीक्षा बैठक

न्यूज़ वाणी

वाल्मीकि राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राजस्व कार्यों की गई समीक्षा बैठक
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा भूमि आवंटन, कृषक दुर्घटना, बीमा योजना के अवशेष प्रकरणों, आम आदमी बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं भू अभिलेख के कंप्यूटरीकरण कार्यों की प्रगति से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। बैठक में राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन वादों के निस्तारण की प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने मंत्री जी को जनपद की तीनों तहसीलों द्वारा निर्गत किए जाने वाले आय, जाति , मूल निवास एवं अन्य प्रमाण पत्रों के निर्गत होने की प्रगति के बारे में भी अवगत कराया। बैठक में मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के विभिन्न ग्रामों में कैंप लगाकर आमजन को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी व आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। ग्रामों में महा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 42 विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं । माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे लेखपालों का स्थानांतरण किया जाए। कानून का पालन किया जाए अनावश्यक किसी का उत्पीड़न ना हो इसका ध्यान रखें। जितने भी प्रकरण विभागों में लंबित चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। धारा 24 के विवादों का समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आमजन का सरोकार तहसीलों से होता है इसलिए अधिकारीगण बेहतर से बेहतर कार्य करें। तहसीलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहे।साफ-सफाई इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जाए और तहसील में आए हुए फरियादियों से अधिकारीगण मधुर व्यवहार करें बैठक में विधायक हापुड़ विजयपाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला अध्यक्ष उमेश राणा , जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर , सदस्य सफाई आयोग मनोज बाल्मीकि ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.