गुजरात के आसमान से एक गोले जैसी अनजान चीज गिरी है. लोगों ने जब देखा तो दहशत फैल गई. मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. . मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को दूर हटाया. इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया. जांच जारी है. फिलहाल अनजान चीज को सैटेलाइट का पार्ट होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
गुजरात के उमरेठ तहसील क्षेत्र में आसमान से गोले जैसी कुछ अनजान चीज गिरी है. लोगों ने देखा तो खबर पूरे इलाके में फैल गई इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया. इसकी जानकारी के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. . सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने लोगों को गोलाकार वस्तु से दूर हटा दिया. पुलिस ने FSL टीम को बुलाया. FSL टीम जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, उमरेठ तहसील क्षेत्र के खानकुवा गांव के पास आसमान से अनजान चीज गिरी. ये दिखने में गोले जैसी वस्तु है. गोले जैसी चीज होने की वजह लोगो में भय का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया. पुलिस ने पूरे मामले का जायजा लिया. फिलहाल गोले जैसी वस्तु को सैटेलाइट के पार्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ये घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर जांच लिए FSL की टीम को भी बुला लिया. टीम जांच कर रही है.
बता दें कि 2 अप्रैल 2022 की शाम महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) के आसमान से आग के गोले गिरे थे. पहले तो लोगों को लगा था कि ये कोई उल्कापिंड है, लेकिन सुबह जब ग्रामीणों ने धातुओं के कुछ अनजान उपकरण और टूटे-फूटे टुकड़े बरामद किए तो अनुमान लगाया गया कि ये किसी रॉकेट का हिस्सा हैं. इन हिस्सों में 10 फीट व्यास की गोलाई का एक धातु का छ्ल्ला और बॉल के आकार का यंत्र मिला था. ये लोहे का था. आसमान से उल्कापिंड जैसे आग के गोले जमीन की ओर तेजी से आते देखे गए थे. यह नजारा महाराष्ट्र के कई जिलों से देखा गया