अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की आठ मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की आठ मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000/- रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस टीम इटावा व थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी की 08 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद मे आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 12/13.05.2022 की रात्रि को एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र में सिरहौल पुल वाले बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी , चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को कचौरा नहर की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये , जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिलों को छोडकर भागनें का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों व्यक्तियों को पकड लिया गया । युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर , 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामदगी एवं मोटरसाइकिल के सबंध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोग जनपद इटावा एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों से मोटरसाइकिलों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहक मिलने पर बेच देते है । उक्त दोनों मोटरसाइकिलों मे से एक मोटरसाइकिल थाना सिविल क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन व दूसरी मोटरसाइकिल थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शास्त्री चौराहा से चोरी की थी । गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोग रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है एवं चोरी किये गये वाहनों को सिरहौल बम्बा मजार के पास झाडियों में छिपा देते है । अव भी वहॉ चोरी की अन्य 06 मोटरसाइकिलों को छिपाया हुआ है जिनकी रखवाली के लिए हमारे अन्य दो साथी मौजूद है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा सिरहौल बम्बा मजार के पास झाडियों से 06 चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 01 अन्य अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं एक अभियुक्त राहुल पुत्र सुखराम निवासी नई गढी थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद अधेंरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया
1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30.04.2022 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 01 स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 188/22 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । 2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 31.03.2016 को थाना कोतवाली क्षेत्र से 01 हीरो स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 205/16 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । 3. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 22.04.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्र से 01 स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 130/22 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । 4. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2016 मे जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद से 01 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 567/16 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । बरामद हुयी चोरी की अन्य मोटरसाइकिलों की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त 1. पंकज कश्यप पुत्र रामदास निवासी मोहन की मडैया थाना जसवंतनगर,इटावा
2. धीरज राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी अण्डावली थाना बलरई,इटावा
3. सुखपाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी तमेरा थाना जसवंतनगर,इटावा
4. भरतलाल पुत्र आदिराम निवासी आसफबाद थाना फिरोजाबाद साउथ जनपद फिरोजाबाद एक अभियुक्त फरार जिसका नाम 1. राहुल पुत्र सुखराम निवासी नई गढी थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद पुलिस टीम प्रथम टीम में निरी0 रमेश सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस,हे0का0 राहुल, का0 रविन्द्र कुमार,का0 अंकित,का0 अनुज,का0 शशिभान,का0 अरुन,का0 अरविन्द,का0 संदीप, का0 सुशील का0 आलोक ।
द्वितीय टीम में निरी0 रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 कपिल चौधऱी ,उ0नि0 नागेन्द्र सिंह ,का0 नितिन कुमार, का0 दानिश मोहम्मद, का0 प्रमोद कुमार, का0 सोनप्रकाश, का0 मोहित ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.