मंत्री ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान

न्यूज़ वाणी

मंत्री ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान

डलमऊ रायबरेली।
डलमऊ ब्लॉक सभागार में डलमऊ ब्लॉक में पहली बार प्रभार राज्यमंत्री व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का आगमन होने पर ब्लाक प्रमुख शिवराम रावत, चेयरमैन पंडित बृजेश दत्त गौड़, जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भारी भरकम माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद डलमऊ दूसरी नगर पंचायत बनी है डलमऊ के विकास के लिए हमेशा तत्पर्य रहूंगा मंत्री ने कहा कि डलमऊ में 50 करोड़ की लागत से मंडी समिति की स्थापना की जाएगी एसडीएम डलमऊ वा एसडीएम ऊंचाहार को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है जल्द ही दोनों एसडीएम मिलकर जगह को चिन्हित करें मंडी समिति के स्थापना होने से किसानों को काफी चीजों का फायदा होगा वही डलमऊ ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को भी कहा कि जिन ग्राम सभाओं में बारात घर नहीं स्थापित हैं वह सभी ग्राम प्रधान अपने अपने यहां भूमि को चिन्हित कर हमें अवगत कराएं और वहां पर बरात घर की स्थापना की जाएगी इस दौरान मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपनी अपनी राय बताएं और अपनी अपनी समस्याओं को हम तक पहुंचाएं जिससे हम डलमऊ का विकास कर सकें और जनता का सहयोग कर सकें यही हमारा संकल्प है जनता की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी जिला अध्यक्ष सुशील यादव जितेंद्र पटेल पुष्पेंद्र सिंह संजय सिंह बुद्धि लाल यादव राहुल भरत निर्मल रिंकू यादव मोहम्मद जावेद खान माधवेंद्र मिश्र विनोद निषाद दीपू जायसवाल के साथ साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.