डीसीएम से हरियाणा प्रांत की 118 पेटी अवैध शराब बरामद – दो तस्कर गिरफ्तार, एक नंबर प्लेट व दो मोबाइल भी मिले
फतेहपुर। मलवां थाना पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा प्रांत से तस्करी के लिए डीसीएम से ले जाई जा रही 118 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली। जिसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब व बियर शामिल है। टीम ने इस मामले में दो तस्करों को हिरासत में लेकर एक नंबर प्लेट व दो मोबाइल व कुछ रूपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मलवां थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एसटीएफ प्रयागराज की टीम भी मौके पर पहुंची और मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान डीसीएम नं. एचआर-46सी/4403 को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा प्रांत की शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम वंशी कुमार उर्फ डोलू पुत्र अजीत पंचाल व धर्मवीर उर्फ सोनू पुत्र बलवान पंचाल निवासीगण मुहल्ला देवीलाल नगर कस्बा गोहाना थाना सदर गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा बताया। सीओ ने बताया कि बरामद शराब में अलग-अलग ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब 3180 बोतल व बियर के 384 कैन कुल 1241 लीटर शराब बरामद की गई है। उन्होने बताया कि टीम ने एक ट्रक की नंबर प्लेट व दो मोबाइल व 1560 रूपए भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मलवां अरविंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, देवनारायण, रामधनी के अलावा एसटीएफ प्रयागराज के उपनिरीक्षक रणवेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार, दिलीप सिंह, किशन चंद्र, रवीकांत सिंह शामिल रहे।