श्रमदान कर मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण – ससुर खदेरी नदी भाग-1 के पुनर्जीवित हेतु चल रहा अभियान
फतेहपुर। ससुर खदेरी नदी भाग-1 को पुनर्जीवित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को डा. सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने श्रमदान किया। तत्पश्चात यूथ आइकान ने अभियान में लगे मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ससुर खदेरी नदी भाग-1 को पुनर्जीवित करने में जी-जान से जुटे हुए हैं। उनके निर्देशन में अभियान जोर-शोर से चल रहा है। दोनों अधिकारियों के आहवान पर यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ अभियान स्थल पर पहुंचे जहां आचार्य रामनारायण, अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव व जीतू जोशी के साथ मिलकर दस मीटर के क्षेत्र में ख़ुदाई कर श्रमदान किया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने मनरेगा कार्य कर रहे सभी मजदूरों को खाद्य सामग्री लाई, चना, बिस्कुट, बूंदी के अलावा हाथ धुलने हेतु साबुन एवं इस कड़क धूप में कार्य करने के कारण बीमार न हो इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने और लू के प्रकोप को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि वितरित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल, ग्राम प्रधान रामचंद्र, अनीस, नरेन्द्र उपस्थित रहे।