हत्या की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

हत्या की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 24.02.2022 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत लाइन सफारी के सामने युवक के शव मिलने की घटना का सफल अनावरण करते हुए, हत्या की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा दिनांक 24. फरवरी को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत लाइन सफारी के सामने युवक के शव मिलने की घटना का सफल अनावरण करते हुए, हत्या की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थाना सिविल लाइन पुलिस को दिनांक 24. फरवरी को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि लाइन सफारी रोड पर एक शव क्षत-विक्षप्त हालत में पडा है । उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों, थाना सिविल लाइन पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । दिनांक 24. फरवरी को मृतक के पिता सलीम पुत्र अच्छन द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र फैज वारसी उर्फ आसिफ की उमर,असद,विरासत अली, फरद उर्फ मुन्ना, अल्फेश, इरशाद, फरदीन, जीशान,रिजवान तथा खादिम अब्बास द्वारा पुरानी रंजिश एवं मुकदमें के चलते हत्या कर दी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 79/2022 धारा 147/148/302/34 भादवि बनाम 10 नामदजों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के क्रम में धारा 120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी एवं एक अन्य अभियुक्त शाहरुख खान उर्फ सल्लू पुत्र छोटे खान प्रकाश में आया है ।
उक्त घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन से पुलिस टीम गठित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक फैज वारसी उर्फ आसिफ की हत्या उपरोक्त लोगों द्वारा की गयी है । जिसके क्रम में दिनांक 27. फरवरी को पुलिस टींम द्वारा 04 अभियुक्तों एवं दिनांक 28. फरवरी को हत्या की घटना में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों एवं दिनांक 04. मार्च को हत्या की घटना के एक मुख्य आरोपी व एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी दौरान मृतक की परिजनों की तहरीर के आधार उक्त अभियोग की विवेचना थाना सिविल लाइन से स्थानान्तरित कर थाना फ्रेण्ड्स भेजी गयी जिसकी विवेचना थाना प्रभारी फ्रेण्ड्स कालोनी प्रभात सिंह द्वारा की जा रही थी । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 16.05.2022 को हत्या की घटना में सलिंप्त दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना के आधार पर पक्का बाग हाइवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. फरद अली उर्फ मुन्ना पुत्र बरकत अली निवासी मकसूद पुरा थाना कोतवाली इटावा
2. इरसाद अली पुत्र हिफाजत अली निवासी मकसूद पुरा थाना कोतवाली इटावा।पुलिस टीम निरी0 प्रभात सिंह प्रभारी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी,उ0नि0 सौरभ राणा, का0 प्रदीप, का0 पवन,का0चा0 पुष्पेन्द्र । ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

*

Leave A Reply

Your email address will not be published.