बीमार बुजुर्ग को बेटा नेशनल हाईवे के किनारे छोड़ भागा, भिखारियों ने दी पुलिस को सूचना

 

कानपुर के चकेरी में बुजुर्ग मां को बेटे और बहू द्वारा पीटे जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। वहीं, एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक बेटा अपने बीमार बुजुर्ग पिता को हाईवे किनारे छोड़कर चला गया। बुजुर्ग की हालत खराब होता देख वहां मौजूद भिखारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस बुजुर्ग को उपचार के लिए उर्सला में भर्ती कराया है। बर्रा थाना प्रभारी दीना नाथ मिश्रा ने बताया कि केंद्रांचल कॉलोनी के पास स्थित गुजैनी हाईवे अंडर पास में एक बुजुर्ग बीमार हालात में पड़ा मिला। हालत खराब होने पर वहां मौजूद भिखारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

हमारी पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम फजलगंज के बंबा रोड, सब्जी मंडी निवासी मुन्ना राठौर बताया। मुन्ना ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका बेटा विक्की और भाई हाईवे अंडर पास के पास छोड़ गए थे। वहां मौजूद लोगों (भिखारियों) उन्हें खाना और पानी देते हैं। अधिक गर्मी की वजह से उनकी हालत खराब हो गई।

 

इसके बाद भिखारियों ने इसकी जानकारी राहगीरों और आस पास के लोगों को दी। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग के परिजनों की तलाश की जा रही है। इसके लिए फजलगंज थाने से भी संपर्क किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.