फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख 

 

जयपुर में फर्नीचर की लकड़ी गोदाम में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। आग पर करीब ढाई घंटे में काबू पाया गया। गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।

SI गोपीचंद ने बताया कि पटेल नगर झोटवाड़ा निवासी यशवंत कुमावत के फर्नीचर की लकड़ी गोदाम में आग लगी थी। घर के पास ही एक प्लाट में यशवंत ने गोदाम बना रखा है। सुबह करीब 9:15 बजे अचानक गोदाम में आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की भीषण लपटों को देखकर लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

10 दमकलों ने लगाए कई फेरे
AFO झोटवाड़ा देवांग ने बताया कि गोदाम में भीषण आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। गोदाम में लकड़ी रखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। पीड़ित का कहना है कि आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.