डीबीए चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ताओं ने किया मतदान – अध्यक्ष, महामंत्री समेत पदाधिकारियों की किस्मत का फैसला होगा आज

फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पदों के लिए उम्मीदवारो को जीत दिलाने के लिए हुए मतदान में अधिवक्ताओं में गज़ब का उत्साह दिखाई दिया। अधिवक्ता सुबह से ही मतदान स्थल पर जाकर अपने पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पहुँच गए और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुंनाव सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यबस्था के बीच शुरू हुआ। जो देर शाम 5 बजे तक जारी रहा। इस दौरान अपने अपने गुटों के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए सर्वसमाज अधिवक्ता संघ, आदर्श अधिवक्ता गुट व जागरूक अधिवक्ता संगठन उत्साहवर्धन करता रहा। मतदान के दौरान पूर्व डिस्ट्रिक बार एसोसियेशन पदाधिकारी समेत अधिवक्ताओं ने अपने अपने गुट के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए अपने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। अधिवक्ताओं की सुविधा को देखते हुए कलक्ट्रेट स्थित बार हाल व दीवानी परिसर स्थित डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के हाल में वोटिंग की व्यवस्था की गई थी। चुनाव के दौरान गोपनीयता बनाये रखने के लिये मतपत्र भरने के लिये दोनों ही जगह पर कई राइटिंग टेबल लगाई गई थी। मतपत्र भरने के पश्चात चुनाव अधिकारी की देखरेख में मतपत्र को मतपेटिका में डाला गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई थानों का फोर्स कलेक्ट्रेट में मौजूद रहा। डीबीए चुनाव में अध्यक्ष पद पर गया प्रसाद दुबे, सुनील कुमार बाजपेई व प्रमोद कुमार रायजादा तो महामंत्री पद पर दिनेश कुमार पटेल, बुद्ध प्रकाश सिंह, बृजेश चन्द्र बाजपेई ने, उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार शुक्ला, संदीप कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, राजेश किशोर मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नीरव रमन सिंह, नमिता सिंह, मोइन अहमद, गणेश प्रसाद तिवारी, शिवकरन प्रसाद, राम औतार ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रताप सिंह, अमरनाथ कैथल, राकेश चंद्र गुप्ता, सुरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर अंकित दीक्षित और अंकित कुमार, चंद्र प्रकाश, नफीस अहमद खान समेत अन्य ने 29 पदों पर 66 प्रत्याशियो ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन के पश्चात सभी प्रत्याशियों द्वारा अधिवक्ता साथियों से मिलकर वोट देने की अपील की गई। डीबीए चुंनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा अधिवक्ताओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह नज़र आया। सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव, पूर्व डिस्ट्रिक बार अध्यक्ष सुशील मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार, वसीम अंसारी मुलायम सिंह यादव,, मोहीउद्दीन, अरविंद नारायण मिश्रा, अंशु प्रताप सिंह आदि अधिवक्ताओ ने कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर स्थित मतदान स्थल पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीबीए चुंनाव परिणाम कल (आज) घोषित किया जाएगा जिसके लिए प्रातः काल 8 बजे से ही मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। डीबीए चुंनाव में अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए एक ओर समर्थक एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए नज़र आये वही दूसरी ओर मतगणना के बाद आने वाले परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की दिलो की धड़कन भी तेज हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.