बालश्रम को लेकर होटल व ढाबों में चला सघन चेकिंग अभियान – एएचटीयू थाना प्रभारी ने बालश्रम को बताया कानूनन जुर्म

फतेहपुर। जिले में बढ़ती बालश्रम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को एसपी राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चाइल्ड लाइन 1098, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विभिन्न क्षेत्रों में होटल व ढाबो पर छापेमारी करके सघन चेकिंग अभियान चलाया। एएचटीयू थाना प्रभारी ने बालश्रम को कानून जुर्म बताते हुए इससे बचने की सलाह दी।
अभियान के दौरान एएचटीयू थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बालश्रम की कुप्रथा को खत्म करना सबकी जिम्मेदारी है। बच्चे देश के धरोहर हैं। इनको किसी भी ढाबों, होटल एवं प्रतिष्ठानों में बंधुआ मजदूरी या 14 साल से कम बच्चों की काम में लगाना अपराध है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अनुपम होटल, गौर होटल, मोटू होटल, शुक्ला होटल सहित जीत होटल में जागरूकता अभियान चलाया। सभी होटल मालिकों को होटल में लगे हुए कार्मिकों के आधार एवं उनका रजिस्टर में पंजीकरण करा कर संबंधित थाने में पंजीयन कराना अनिवार्य करने के लिए बताया गया साथ ही किसी भी नाबालिग बच्चे को होटल में रखने पर मुकदमे की चेतावनी दी गई। अभियान में चाइल्ड लाइन 1098 जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान ने बताया कि बालश्रम कराना कानून अपराध है। अगर कोई बालश्रम कराता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि बच्चे देश व समाज के महत्वपूर्ण धरोहर हैं। जिनकी समुचित सुरक्षा पालन पोषण शिक्षा एवं विकास का दायित्व भी राष्ट्र और समुदाय का होता है। इस अभियान के दौरान विशेष किशोर पुलिस इकाई से उप निरीक्षक अंसार अहमद, हेड कांस्टेबल हरिशंकर शुक्ला व चाइल्ड लाइन 1098 टीम मेंबर अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.