फतेहपुर। बावनी इमली स्मारक को जाने वाले मार्ग का पुनः नामकरण कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने बताया कि मुगल रोड स्थित बावनी इमली वाले मार्ग का नाम बावनी इमली स्मारक मार्ग किया जाना आवश्यक है। साथ ही बावनी इमली स्मारक के बगल में पड़ी जमीन में 52 फलदार वृक्षों का रोपण कर वृक्षों का शहीदों के नाम पर नामकरण व उस स्थान का नाम जोधा सिंह अटैया स्मृति उपवन किया जाए। इससे लोगों व पर्यटकों में देशभक्ति के प्रति भावना जागृत होगी। साथ ही साहित्यकार मधुसूदन दीक्षित ने जिलाधिकारी को जोधा सिंह अटैया के ऊपर स्वरचित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर महेश चंद्र त्रिपाठी, समाजसेवी महेंद्र शुक्ल, आचार्य रामनारायण, विवेक श्रीवास्तव, कवि प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सागर कुमार, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।