फ़तेहपुर। शहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भ्रमण किया। विभिन्न बैंकों में पहुंचकर जहां उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर गार्डों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों के साथ शहर क्षेत्र अंतर्गत स्थित पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्रा को चेक कर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे देखे। उन्होने बैंक मैनेजरों को हिदायत दिया कि यदि सीसीटीवी कैमरों में दिक्कत हो तो उन्हें तत्काल दुरूस्त करा लें। बैंक आने वाले ग्राहकों पर निगाह बनाए रखे। उन्होने सुरक्षा में लगे गार्डों से भी वार्ता किया। एसपी ने कहा कि अपनी आंखे खुली रखें। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखें। जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। यदि कोई संदिग्ध दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दें। उधर एसपी के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक परिसरों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ,