पुलिस ने पकड़ी दो अवैध असलहा फैक्ट्री, पांच गिरफ्तार – हथगाम के सूखा तालाब व खखरेरू के कोट स्थित ट्यूबवेल में चल रही थी फैक्ट्री
फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो स्थानों पर काफी समय से संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्रियों को पकड़ लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध असलहों के साथ-साथ उपकरण भी बरामद किए हैं। इस मामले में दोनों थानों की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हथगाम थाने व स्वाट टीम को सूचना मिली कि सूखा तालाब इमादपुर क्षेत्र में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध असलहा बनाते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम राजेश विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र रामराज व सुशील कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासीगण खासमऊ थाना खागा बताया। टीम ने मौके से 16 तमंचे, 6 तमंचे की नाल, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण व एक बाइक भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि अभियुक्तगण अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर हैं। जो पूर्व में भी शस्त्र निर्माण व तस्करी में जेल जा चुके हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हथगाम थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, एसआई सुरेश गिरि, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी दिलीप कुमार, शुभम अवस्थी, संतोष कुमार के अलावा स्वाट प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, एसआई अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज सिंह, इंद्रजीत सिंह, अतुल त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अभिनव दुबे, अजय पटेल शामिल रहे।
उधर खखरेरू थाना प्रभारी राज किशोर अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि ट्यूबेल चंदनमऊ रोड ग्राम कोट में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अवैध असलहा फैक्ट्री को बरामद करते हुए मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम मो. सफी उर्फ कल्लू पुत्र वली मोहम्मद निवासी कोट, सहाब उर्फ सहाबुद्दीन निवासी ओरहा व आदिल पुत्र वली मोहम्मद निवासी कोट थाना खखरेरू बताया। पुलिस टीम ने मौके से तीन तमंचों के साथ अर्द्धनिर्मित तमंचा व उपकरण बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र देव मिश्रा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, संदीप यादव, नितिन यादव, महिला कांस्टेबल गुड़िया सिंह, नित्यानंद यादव शामिल रहे।