फतेहपुर। जखनी बाईपास पुल के समीप सहिली चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने सौंरा क्षेत्र लक्ष्मी काटन मिल के बंद पड़े आवास के पास खंडहर से चोरी की अन्य चार बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
बुधवार को सहिली चौकी प्रभारी रवीकान्त व उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम हमराही पुलिस कर्मियों के साथ जखनी बाईपास पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार युवक आया जिसको रोक कर जब बाइक के कागजात मांगे गए तो वह दिखाने में असफल रहा। पुलिस ने बाइक समेत उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनुज पुत्र राघवेन्द्र पासवान निवासी ग्राम बहुआ थाना ललौली बताया। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने जब अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि चार गाड़िया चोरी की थी। जिसको सौंरा क्षेत्र लक्ष्मी काटन मिल के बंद पड़े आवास के समीप खंडहर में छिपाकर रखी हैं। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की। चौकी इंचार्ज रवीकांत ने बताया कि अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों को फतेहपुर जनपद सहित आस पास के जनपदों में तस्करी करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में मलवां थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के अलावा आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, रोहित रजावत, जितेन्द्र सिंह, संजय कुमार यादव शामिल रहे।