फार्मेसी व आईटीआई के 235 छात्रों को मिला टेबलेट का तोहफा – आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए विधायक ने किया प्रोत्साहित
फतेहपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मलवां स्थित शिवबली सिंह ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी-एसबीएस एजुटेक प्राइवेट आईटीआई में टेबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें फार्मेसी कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियों व आईटीआई कक्षा के लगभग 175 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से बातचीत की। विधायक ने विद्यार्थियों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालनकर्ता शोभित गुप्ता ने कहा कि पहले तख्ती होती थी, अब टेबलेट ने तख्ती का रूप ले लिया है। विद्यार्थी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें। फार्मेसी प्रिंसिपल गुलज़ार आलम ने कहा कि समय की मांग और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरण की शुरुआत की है। आईटीआई प्रिंसिपल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी हित में उठाया गया सरकार का यह कदम सराहनीय है। कोरोना काल में मोबाइल न होने से पढ़ाई प्रभावित थी। टेबलेट मिलने के बाद अब पढ़ाई बाधित नहीं होगी। समारोह में मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, रोहित सिंह, अभय त्रिवेदी, रवि, निखिल, सोनम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।