बावनी इमली सड़क का पुर्ननिर्माण कराए जाने की मांग – केंद्रीय राज्यमंत्री ने शासन को पत्र लिखने का दिया आश्वासन

फतेहपुर। बिंदकी स्थित बावनी इमली स्मारक को जाने वाली सड़क का पुर्ननिर्माण कराए जाने के साथ ही शहीद जोधा सिंह अटैया स्मृति उपवन विकसित कराए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शासन को शीघ्र पत्र लिखा जाएगा।
यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पास पहुंचे। जहां उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बावनी इमली स्मारक को जाने वाली सड़क बेहद जर्जर हो गई है। प्रतिदिन यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए इस सड़क का पुर्ननिर्माण कराया जाए। इस मार्ग का नाम बावनी इमली स्मारक मार्ग या शहीद पथ किये जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि बावनी इमली स्मारक के बगल में पड़ी जमीन में 52 फलदार वृक्षों का रोपण कर वृक्षों का शहीदों के नाम पर नामकरण व उस स्थान का नाम जोधा सिंह अटैया स्मृति उपवन किया जाए। इससे लोगों व पर्यटकों में देशभक्ति के प्रति भावना जागृत होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अतिशीघ्र शासन को पत्र लिखकर मार्ग का पुर्ननिर्माण करवाने व शहीद जोधा सिंह अटैया स्मृति उपवन विकसित करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आचार्य रामनारायण, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सागर कुमार, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.